शिवपुरी। पिछले 3 दिनों से दूधिए और दूध डेयरी विक्रेता दूध की रेट को लेकर आमने सामने थे। दूधिए लगातार महंगाई को लेकर अपनी रेटे बढाने की जिद पर अडे हुए थे। इसके लिए उन्होने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और दूध की रेट बढ़ाने के लिए कलेक्टर शिवपुरी को आवेदन सौंपा और रेट न बढ़ाने की दिशा में हड़ताल तक की चेतावनी भी दे डाली। एक आंकड़े के अनुसार शहर में लगभग 20 हजार लीटर की खपत होती है।
दुग्ध विक्रेता व्यापारी संघ के अध्यक्ष आनंद राठौर संचालक आनंद डेयरी ने शिवपुरी समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी और दूधियो की बीती रात 10 बजे बैठक हो चुकी हैं और बातचीत मे समाधान निकाला इससे पूर्व हम दूधियो से 38 रुपए लीटर दूध खरीद कर 40 रूपए बेच रहे थे।
दूधियो ने कुछ कारण गिनाते हुए होते हुए दुध की रेट 45 रुपए करने की डिमांड कर दी जो जायज नही थी। दूधियो ने रेट बढाने के लिए हड़ताल तक की धमकी दी थी,लेकिन दूधियो के अध्यक्ष कोकसिंह ने समझदारी परिचय देते हुए बीच का रास्ता निकाला और तय हुआ कि देधिए आज से डेयरी संचालकों को 200 ग्राम का दूध 42 रुपए में देंगे और हम डेयरी वाले इस दूध को 46 रूपए में ग्राहको को देंगें।