शिवपुरी। म.प्र. कांग्रेस के संगठन चुनाव हेतु नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री क्रांति शुक्ल 12 मार्च को ग्वालियर में संगठन चुनाव हेतु बैठक लेंगे। जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि संगठन में सभी पदों पर पुनर्गठन हेतु 12 मार्च को दोपहर 11 बजे से ग्वालियर जिला कांग्रेस कार्यालय शिंदे की छावनी में होगी।
ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रमुख पदाधिकारियों की मीटिंग सहायक चुनाव प्रभारी श्री शुक्ल लेंगें जिला महामंत्री चन्द्रकान्त शर्मा 'मामा' ने शिवपुरी जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, समस्त सहयोगी मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्ष, समस्त प्रकोष्ठ एवं विभागों के जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिले से बने प्रदेश के पदाधिकारी और 2018 और 2019 में बने कांग्रेस प्रत्याशियों से इस बैठक में शामिल होने की अपील की है अतः: समस्त आमंत्रित कांग्रेस जन समय पर पहुंचकर ग्वालियर में आयोजित बैठक में अपनी भागीदारी निभायें