Shivpuri News- कलेक्टर और एसपी ने शासकीय स्कूल पडोरा में बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को कोलारस भ्रमण के दौरान पडोरा में आंगनवाड़ी केंद्र और शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी में बच्चों का दोपहर का खाना देखा और बच्चों के लिए बिस्किट के पैकेट दिये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से जानकारी ली और निर्देश दिए। आंगनवाड़ी में मीनू के अनुसार और समय पर बच्चों को नाश्ता व खाना मिलना चाहिए। अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा पडोरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने भी आंगनवाड़ी के स्टाफ से चर्चा की।

इसके बाद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के साथ शासकीय स्कूल पडोरा पहुंचे। स्कूल में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। बच्चों को बिस्किट बांटे। नलजल योजना का काम देखा। नल जल योजना के काम में कमी देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

G-W2F7VGPV5M