मार्च महीने में ही तपने लगा है शिवपुरी, अगले 15 दिन लू चलने की संभावना - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सामान्य तौर पर हर वर्ष मार्च माह में इतनी भीषण गर्मी नहीं पड़ती है। लेकिन इस बार गर्मी का प्रकोप मार्च के मध्य से ही शुरू हो गया है। मार्च में मई जून जैसी तेज गर्मी पड़ने लगी है। शिवपुरी में तापमान लगभग 39 डिग्री पर पहुंच गया। रात में भी गर्मी का प्रकोप बना रहता है।

तेज गर्मी के कारण दिन में लोग आवश्यकता होने पर ही बाहर निकल रहे हैं। हालांकि बाजारों में शादी के सारग और नवरात्रि के कारण भीड देखने को मिल रही है। गर्मी के कारण गन्ने के रस, फलों के रस, लस्सी और कोल्ड ड्रिंक की दुकानों पर भीड़ बढऩे लगी है।

सुबह 8 बजे से ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो जाता है। 9 बजे से तेज गर्मी पड़ना शुरू हो जाती है और दोपहर में तो स्थिति बेहद असहनीय हो जाती है। शाम 7 बजे तक लगातार गर्मी बनी रहती है। गर्मी के कारण बीमारी बढ़ने का भी अंदेशा उत्पन्न हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी गर्मी से राहत के आसार नहीं है और अप्रैल मेें तेज लू पड़ने की आशंका है। अगले 15 दिन गरम हवाएं चलेंगी।
G-W2F7VGPV5M