पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा 01 से 11 अप्रैल तक, 22 अप्रैल को रिजल्ट घोषित - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मध्य प्रदेश की शासकीय शालाओं में कक्षा पांच एवं आठ का वार्षिक मूल्यांकन राज्य स्तर से आयोजित किया जा रहा है। यह मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा के रूप में 1 से 11 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया जाएगा ।

यह बोर्ड परीक्षा नहीं होगी, किंतु इसे कक्षा पांचवी और आठवीं की राज्य स्तरीय वार्षिक परीक्षा कहा जाएगा। कक्षा पांच एवं आठ की वार्षिक परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में संपादित कराई जा रही है और जिले के संकुल केंद्रों पर इसका प्रशासनिक उत्तरदायित्व संकुल प्राचार्य को सौंपा गया है।

यह निर्देश अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5वी, 8वी के विद्यार्थियों के लिए भी लागू होंगे l वार्षिक परीक्षा एवं पुनः परीक्षा का आयोजन करने की पूरी व्यवस्था अशासकीय विद्यालय की प्रबंधन समिति की होगी।‌अशासकीय विद्यालयों द्वारा पांचवी आठवीं की वार्षिक परीक्षा उपरांत रिजल्ट शीट का अनुमोदन संकुल केंद्र प्राचार्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन के उपरांत 22 अप्रैल को परीक्षा फल घोषित किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M