टैक्स-वे कंपनी वाली जूली पहुंची एसपी ऑफिस, कहा हमने तो सिर्फ कंपनी का काम किया - Shivpuri City News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। टैक्स-वे कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने पांच लोगों से 15-15 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगी का शिकार हुए लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं। मामले को लेकर कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने आज एक आवेदन एसपी को दिया और बताया कि वह केवल कंपनी में काम करती थी और कंपनी के कहे अनुसार लोगों को लिस्ट के आधार पर कॉल करती थी। इस ठगी की घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है अतः उसे इस मामले से दूर रखा जाए।

जूली पत्नी दीपक बाथम निवासी बड़ौदी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उसने आजीविका चलाने के लिए टैक्सवे ग्रुप कंपनी की शिवपुरी शाखा में कार्य किया था। इस कंपनी के टीम लीडर योगेश माहौर थे। कंपनी के कर्मचारी बंटी नामदेव उर्फ भगवती प्रसाद एवं बंटी निगम ने मुझे ग्राहकों के नामों की सूची लाकर देते थे। जिन पर वह मोबाइल से कॉल करके रजिस्ट्रेशन व आवश्यक कागजातों की जानकारी देना होता था।

उसे उसे पता चला कि योगेश के कहने पर बंटी नामदेव व बंटी निगम ने ग्राहकों को ऋण दिलवाने के नाम पर उनसे रुपये ले लिए और ऋण नहीं दिलवाया। ठगे गए 5 ग्राहकों ने पुलिस कोतवाली व देहात थाने में शिकायत कर दी कि उनसे 15-15 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई है। जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई उनके नाम गोपाल कुशवाह, नरेश नामदेव, राकेश गौड़, गोपाल ठेकेदार आदि हैं। उक्त लोगों ने मेरा नाम भी लिखवाया है कि मैं उन्हें कॉल किया करती थी, जबकि ठगे जाने के मामले में उसे कोई जानकारी नहीं है वह तो सिर्फ अपना काम कर रही थी। इसलिए इस मामले व शिकायत से उसे हटाया जाए।

कुटीर की 181 पर लगाई शिकायत तो सरपंच के शिक्षक भाई ने कर दी मरपीट
करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली में रहने वाले एक एक पति-पत्नी की सरपंच पति के भाई जो कि शिक्षक हैं ने मारपीट कर दी। मारपीट का कारण कुटीर को लेकर बताया जा रहा है यहां फरियादी ने 181 पर सरपंच की शिकायत लगा दी थी जिससे भड़के सरपंच के भाई ने पति व पत्नी की मारपीट कर दी। मामले को लेकर थाने में भी शिकायत की गई लेकिन जब वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज पीड़ित दंपत्ति एसपी ऑफिस अपनी फरियाद लेकर आए।

गजेंद्रसिंह पुत्र चरनसिंह परिहार निवासी ग्राम बम्हरौली थाना करैरा ने बताया कि उसे कुटीर मंजूर नहीं हुई थी जिस कारण उसने सरपंच की 181 पर शिकायत दर्ज करावा दी। शिकायत होने के बाद सरपंच पति का भाई कुशवसिंह रावत जो शिक्षक है वह घर पर आया। जब उसने पत्नी से मेरे बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह बाहर गए हुए हैं।

जिस पर शिक्षक ने कहा कि तुमहारे पति ने कुटीर की 181 पर शिकायत की है उससे कह देना कि उसे वापस ले ले और गाली-गलौंज करने लगा। जब गाली देने से मना किया तो केशव ने गजेंद्र की पत्नी के गाल में थप्पड़ मार दिया। इतने में गजेंद्र का आना हुआ तो उसके साथ भी गाली-गलौंज कर मारपीट कर दी। गजेंद्र ने बताया कि सरपंच ने उसका नाम वोटर लिस्ट में भी नहीं जोड़ा है।

कुटीर आवंटन में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और स्वीकृति के एवज में 20 हजार रुपये की मांग सरपंच व सेकेट्री द्वारा की जा रही है। मामले को लेकर थाने में भी शिकायत की लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। अब एसपी ऑफिस अपनी फरियाद लेकर आए हैं।

करंट लगाकर प्रताडित करता है पति

एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची सपना ने बताया कि उसकी शादी अंगद लोधी के साथ हुई थी। शादी को 7 साल हो गए हैं। शादी के कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक चला लेकिन इसके बाद पति शराब पीकर आने लगे और मेरी मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। प्रताड़ना भी ऐसी-वैसी नहीं आए दिन डंडे व करंट लगाया जाता था और ससुरालीजन पति को भड़कार मारपीट करवाते थे और कहते थे कि इसे छोड़कर दूसरी शादी कर लो दहेज भी मिल जाएगा।

महिला ने बताया कि उसके पति ने हाल ही में किसी अन्य महिला के साथ रहना शुरू कर दिया है। वह रात-रात भर तक घर नहीं आते। हमें एक वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है। सपन ने बताया कि मुझे धमकी दी कि अगर सपना ससुराल आई तो उसे जान से खत्म कर देंगे। इसलिए मामले में मदद कर कार्रवाई की जाए।