जड़ी बूटी व्यापारी हनीट्रैप का शिकार: महिला ने बुलाकर खींचे अश्लील फोटो, 3 लाख की डिमांड- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले कई दिनो से शिवपुरी जिले में हनीट्रैप की घटनाएं बढ रही हैं इस मामले में लगातार एफआईआर भी हो रही हैं अब ताजा मामला जड़ी बूटी के व्यापारी का हनीट्रैप का शिकार होने का आ रहा हैं, व्यापारी से महिला सहित 3 आरोपियों ने 3 लाख रुपए की डिमांड की हैं। परेशान व्यापारी ने सतनवाड़ा पुलिस से शिकायत की हैं। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित आरोपी रामेश्वर गोस्वामी, मनोहर और केंद्र के विरुद्ध भादवि की धारा 384, 342, 323, 294, 506 और 34 का मामला दर्ज कर लिया है।

फरियादी नरेश जैन ने बताया कि मैं जड़ी बूटी का व्यवसाय करता हूं और बैराड़ की पार्वती आदिवासी नामक महिला जंगल से जड़ी बूटी लाकर उसे बेचती है। इसी कारण मेरी उससे जान पहचान है और मेरा उसके गांव में आना-जाना है। नरेश ने बताया कि 30 जनवरी को शाम 5 बजे पार्वती आदिवासी ने उसे फोन लगाकर कहा कि मैं कलोथरा फाटक पर अपनी मौसी की लड़की के यहां जा रही हूं, तुम भी वहीं आ जाओ, मैं वहीं तुम्हें मिलूंगी।

इसके बाद व्यापारी बाइक से कलोथरा फाटक पहुंचा तो पार्वती उसे अपनी मौसी की टपरिया में ले गई। व्यापारी का कहना है कि उसके बाद उसने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दीं और उसके बाद तीनों आरोपी किंदर गोस्वामी, रामेश्वर गोस्वामी और मनोहर रावत वहां आए और मुझे गाली देते हुए बोले कि हमने तेरे फोटो खींच लिए हैं।

अगर तूने हमें 3 लाख रुपए नहीं दिए तो हम फोटो वायरल कर देंगे तथा तुझे बलात्कार के झूठे मामले में फंसा देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उसे झोपड़ी के पीछे ले जाकर मारपीट की। जैसे-तैसे मैंने अपने पास रखे हुए 15 हजार रुपए नगद और 46 हजार रुपए फोन-पे से मंगा कर दिए। इसके बाद आरोपी बोले कि बाकी के बचे हुए 2 लाख 40 हजार रुपए शीघ्र दे देना अन्यथा तुझे घर से उठा लाएंगे और पुलिस को सूचना दी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे।