युवती को प्यार में फंसाया, बच्चा पैदा किया और दूसरी वाली के साथ भाग गया- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मनियर में रहने वाली युवती मुबीना को एक युवक सादिक शाह ने प्यार के जाल में फंसाया और दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ निकाह कर दिया। निकाह के बाद सादिक के परिवार ने दोनों को घर से निकाल दिया और 8 महीने तक दोनों शिवपुरी में रहे।

इसी दौरान बच्चा भी हो गया और इसके बाद सादिक अपनी पत्नी को धोखा देते हुए दूसरी युवती के साथ भाग गया। अपने पति के धोखे से परेशान युवती महिला थाने के चक्कर लगा रही है। महिला थाने की टीआई पूनम संविता का कहना है कि इस मामले में वह अभी कुछ नहीं कह पाएंगी।

प्यार में धोखा खाई युवती मुबीना ने बताया कि सादिक शाह उसकी बहन रूबीना का देवर है और उसने उसे प्यार के झूठे जाल में फंसाया और शिवपुरी की ईदगाह में 5 सितम्बर 2018 को आयोजित विवाह समारोह में दोनों का निकाह भी हो गया। निकाह के बाद सादिक के परिवार ने दोनों को घर से निकाल दिया। इसलिए दोनों 8 महीने शिवपुरी आकर रहे। फिर सादिक अपनी पत्नी मुबीना को लेकर राजस्थान के बूंदी में चला गया। 

सादिक ने मुबीना को वहां 15 दिन के बेटे के साथ घर से निकाल दिया। मुबीना का कहना है कि शादी से पहले ही उसके पति का किसी से अफेयर था और यह बात उसने छुपाई तथा वह उसके झांसे में आ गई और अब वह पक्षता रही है