उचित मूल्य दुकानों से की जाएगी 5 किलो की मात्रा वाले LPG गैस सिलेंडर की खुदरा बिक्री - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले की राशन दुकानों पर भी अब पांच किलो का गैस सिलेंडर मिलेगा। ऐसे उपभोक्ता जिनकी महीने की खपत 14.5 किलो गैस से कम है वे राशन दुकानों से इसे प्राप्त कर सकते है। इस क्रम में अनुविभाग पिछोर में शहरी क्षेत्र की दुकान पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री जगदीप सिंह एवं डीपीएमयू राकेश जाटव द्वारा अधिकृत वितरक तथा उचित मूल्य दुकानदार के बीच अनुबंध एमओयू हस्ताक्षरित कराया गया।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि यह योजना प्रवासी मजदूरों, प्रवासी परिवारों अथवा शहरी क्षेत्र के ऐसे स्टूडेंट जो अपने निवास या पता देने में असमर्थ है अथवा ऐसे व्यक्ति जिनके एलपीजी की मासिक खपत 14.5 किलों से कम है। ये इस योजना का लाभ उठा सकते है। योजना में एलपीजी के अधिकृत वितरक तथा उचित मूल्य दुकानदार के बीच अनुबंध एमओयू हस्ताक्षरित किया जाएगा। कंपनी द्वारा सिलेंडर, रेगुलेटर तथा सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हर 15 दिन में उचित मूल्य दुकानदार के साथ सिलेण्डर तथा उसके लेखों का मिलान कर उसका रिकार्ड संधारित करेगा। उचित मूल्य दुकानों को आर्थिक रूप से अधिक मजबूत बनाने के लिए वहां 5 किलो की मात्रा वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की खुदरा बिक्री की जाएगी।