मप्र पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीनीकरण हेतु जल्द करें आवेदन- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2.0 सत्र 2021-22 हेतु नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए नवीन छात्रवृत्ति करने से पूर्व सर्वप्रथम एमपीटास पोर्टल पर प्रोफाईल पंजीकरण करना होगा।

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संचालक संचालक ने बताया कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आधारकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। उक्त दस्तावेजों में हितग्राही का नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नम्बर इत्यादि सही हो एवं सभी में सामान हो। साथ ही समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय एवं आईटीआई संस्थाओं के पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रताअनुसार भरना सुनिश्चित करें।