मंदिर से बाइक चोरी: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेते मिल गया चोर, पढ़िए फिर क्या हुआ- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के बांकडे हनुमान मंदिर में पाटखेड़ा के रहने वाला अरुण धाकड़ अपने दोस्त उम्मेद धाकड़ की बाइक मांगकर दर्शन करने गया था। वह जब दर्शन करने मंदिर के अंदर गया। तभी पहले से ताक लगाकर बैठे बाइक चोर ने मास्टर चाबी से बाइक का लॉक तोड़ा और बाइक लेकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद जब अरुण मंदिर से लौट कर आया तो बाइक गायब थी।

उसने आसपास बाइक तलाश की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लगा। थक हार कर अरुण अपने दोस्त उम्मेद के पास पहुंचा और उसे पूरी घटना बताई। इसके बाद उम्मेद अपने दोस्तों के साथ बाइक की तलाश करने मंदिर जाने लगे।

बांकडे जाने से पहले वह बाइक में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर पहुंचा। इसी दौरान बांकडे से बाइक चुरा कर भाग रहा चोर भी शहर छोड़ने से पहले पेट्रोल भरवाने उसी पेट्रोल पंप पर आ गया।

उम्मेद ने अपनी बाइक पहचान ली तो उसने चोर से पूछा कि इस बाइक का मालिक कहां है..? इस पर चोर समझ गया कि उसकी चोरी पकड़ में आ गई है। वह बाइक छोड़ कर गुरुद्वारा चौराहे की तरफ भागा। लेकिन उम्मेद और उसके दोस्तों ने चोर का पीछा कर उसे पकड़ लिया।

चोर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आरिफ खान बताया। चोर को पकड़ने के बाद उम्मेद व उसके दोस्तों ने न सिर्फ चोर की पिटाई लगाई। बल्कि उसका बाजार में जुलूस निकाल कर उसे कोतवाली ले गए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

आई थी पूरी गैंग

मोहना से सिर्फ आरिफ अकेला नहीं बल्कि उसकी पूरी गैंग शिवपुरी आई थी। जिसने शहर से कई बाइक चोरी की हैं। बताया जा रहा है कि आज मंदिर से तीन और चिंताहरण हनुमान मंदिर से एक बाइक चोरी हुई है।

आरिफ से मिली मास्टर की

आरिफ पहले तो पुलिस से यह कहता रहा कि उसने बाइक नहीं चुराई। उसे यह बाइक उसके दोस्त आकाश ने चुरा कर दी। लेकिन बाद में उसने एक मास्टर की भी पुलिस को दी। जिससे उसने बाइक का लॉक तोड़ा था।