पत्नी और बच्चे का अपमान का बदला लेने साले को कुल्हाड़ी से काटकर फेंक दिया था जीजा ने- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत आने वाले करसैना गांव में हुए हत्या का मामला पुलिस ने ट्रेस करते हुए हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा मृतक का जीजा निकला और उसने अपनी बीबी और बच्चे के अपमान का बदला लेने के लिए अपने साले की हत्या की हैं। बताया जा रहा है कि हत्यारा अपने साले की हत्या करने के बाद बेखौफ उसकी अंतिम यात्रा और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुआ जिससे किसी हो शक न हो। पुलिस ने इस मामले को सायबर सेल की मदद से ट्रेस किया है।

बीते 22 जनवरी की रात को करसैना गांव में निवास राकेश‎ उम्र 48 साल पुत्र मंशाराम जाटव की किसी ने हत्या कर दी थी।‎ पुलिस को 23 जनवरी की सुबह‎ 11 बजे मामले की सूचना लगी।‎ पुलिस ने केस दर्ज कर सायबर‎ सेल की मदद से मोबाइल पर आए‎ आखिरी कॉल की छानबीन की तो पुलिस ने मृतक के जीजा को उठा लिया और साक्ष्यों के आधार पर उससे पूछताछी की,पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन उसके बाद उसने सब कुछ उगल दिया और अपने साले की हत्या करना स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयोग की जाने वाले हथियार का भी पता बता दिया।

राकेश का जीजा रामसेवक पुत्र दौजीराम जाटव निवासी जतावल जिला मुरैना हाल निवासी ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि मृतक राकेश के पिता का‎ निधन होने पर जीजा रामसेवक से‎ उसकी स्कॉर्पियो मांगी थी, लेकिन‎ रामसेवक ने इनकार कर दिया।‎ राकेश किराए की गाड़ी से अस्थियां‎ लेकर निकला और संग में उसकी‎ बहन मीना व भांजा भी था।

लेकिन‎ राकेश ने जीजा के बर्ताव से दु:खी‎ होकर बहन व भांजे को गाड़ी से‎ उतार दिया। इस बात का पता‎ रामसेवक को लगा तो वह बेइज्जती‎ महसूस करने लगा। मन में रंजिश‎ पालकर बैठे रामसेवक ने मौका‎ पाते ही राकेश की हत्या कर दी।‎ ‎राकेश की हत्या करके रामसेवक‎ करसेना में ही रहा। अंत्येष्टि से‎ लेकर उठावनी कार्यक्रम में भाग‎ लिया। लेकिन पुलिस अपनी जांच‎ कर रही थी और मौका मिलते ही‎ ‎रामसेवक को धर दबोचा।

पुराने नोट से नए नोट बदलने का दिया लालच

‎घटना के दिन 22 जनवरी को रामसेवक ने घर पर झांसी जाने की बात कही‎ और ग्वालियर से निकल आया, लेकिन झांसी की बजाय रामसेवक ससुराल‎ करसेना आया और राकेश को पुराने नोट से नए नोट बदलने की बात कही।‎ लालच में आकर राकेश घटना स्थल पहुंचा। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और‎ रामसेवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर राकेश की हत्या कर दी। हत्या कर नहर में‎ कुल्हाड़ी फेंक दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।‎

इस अंधे हत्याकांड की‎ गुत्थी सुलझाने में सुभाषपुरा थाना‎ प्रभारी सुनील राजपूत, गोवर्धन‎ थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया,‎ साइबर सेल प्रभारी मुकेश‎ दुबेलिया, सतनवाड़ा थाना प्रभारी‎ अरविंद छारी व टीम की अहम‎ भूमिका रही।‎ ‎

शिवपुरी-ग्वालियर में हत्या‎ सहित 7 अपराध दर्ज‎

रामसेवक जाटव के खिलाफ पहले‎ से सात अपराध पंजीबद्ध हैं।‎ सुभाषपुरा थाने में चार, कोतवाली‎ शिवपुरी में शासकीय कार्य में बाधा‎ पहुंचाने, ग्वालियर के बेलगड़ा थाने‎ में हत्या व घाटीगांव में धोखाधड़ी‎ का प्रकरण पंजीबद्ध हैं।‎