शिवपुरी में सोमवार को चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए चार सड़क हादसों में 1 युवक की मौत और पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। दो घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
पहला हादसा बदरवास कस्बे में फोरलेन हाईवे पर घटित हुआ। हादसे के दौरान हाईवे पर जा रहे एक कंटेनर के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही कार ट्रक में घुस गई। हादसे में कार में सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।
दूसरा हादसा सुरवाया थाना क्षेत्र के तहत फोरलेन हाईवे पर ग्राम करई के पास हुआ। हादसे में दो बाइक आमने-सामने से टकरा गईं। हादसे में बाइक से बलारपुर मंदिर दर्शन करने जा रहा ग्रामीण विजय सिंह धाकड़ उम्रग 50 साल व करैरा से शिवपुरी आ रहा युवक रामसिंह पुत्र अंगद पाल उम्र 22 साल निवासी करैरा घायल हो गए। बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है।
तीसरे हादसे में देहात थाने के तहत गुना नाके के पास बाइक पर सवार होकर अपने गोदाम जा रहे हाजी इस्माइल उम्र 65 साल को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
चौथा हादसा। भौंती थाना क्षेत्र के सालई नदी के पास शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दो घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही दूसरे युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रामकुमार उम्र 30 साल पुत्र मलखान लोधी ग्राम इमलिया अपने चचेरे भाई संकेत उम्र 25 साल पुत्र जुजर सिंह लोधी के साथ ग्राम पिपारा थाना भौंती से शादी समारोह में शामिल होकर रविवार की रात 7 बजे अपने गांव इमलिया लौट रहे थे। जैसे की बाइक सवार युवक भौंती-पिपरा गांव के बीच सालई नदी पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों घायल युवकों को लेकर मनपुरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र गए। जहां डॉक्टर ने रामकुमार को मृत घोषित दिया। वही संकेत लोधी को पहले जिला अस्पताल और वहां से डॉक्टर ने उसे गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रैफर कर दिया।