बदरवास। खबर जिले के बदरवास नगर से आ रही हैं कि नगर में स्थित सिल्वर पार्क होटल में आयोजित एक शादी समारोह में दुल्हन का गहनों से भरा बैग गायब हो गया। बताया जा रहा हैं कि शादी में स्टेज प्रोग्राम चल रहा था और सभी लोग दूल्हा दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे। उसी समय बैंग गायब हो गया। खास बात यह कि बैग दूल्है के छोटे भाई के हाथ में था और फोटो में फ्रेम न बिगडे इस कारण दूल्हे के छोटे भाई ने बैग को स्टेज किनारे रख दिया था।
जानकारी के मुताबिक अशोकनगर मंडी में पदस्थ एसआई राहुल खटीक की रविवार की रात बदरवास में सिल्वर पार्क होटल से शादी थी। रात के समय शादी की स्टेज पर फोटो खिंचवाए जा रहे थे। राहुल खटीक का छोटा भाई आकाश खटीक के पास दुल्हन के चढ़ावे वाला गहनों से भरा बैग था।
शादी की स्टेज पर आकाश ने साइड में बैग रख दिया और फोटो खिंचवाने लगा। फोटो खिंचवाकर देखा तो साइड में रखा बैग गायब था। घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। गहनों का बैग चोरी जाने का पता चलते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया। काफी खाना-तलाशी के बाद भी गहनों के बैग का पता नहीं चल सका है। इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे। बदरवास थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
आकाश खटीक ने बताया कि मेरे बड़े भाई राहुल खटीक की शादी समारोह में व्यस्त थे तभी हमारे द्वारा जो मेरी भाभी के लिए सोने का चढ़ावा चढ़ाया गया था उक्त सोने से भरा हुआ बैग जिसमें 1 बाजूबंद,सोने की करदोनी,1 आहार, दो मंगलसूत्र, 1पायजेब कुल 17 तोले सोना था जिसकी कीमत 8 लाख रुपए है एवं रिश्तेदारों के द्वारा भी चढ़ावा चढ़ाया गया था कुल मिलाकर 10 लाख से ऊपर का सोना एवं चांदी उक्त बैग में रखा हुआ था जिसको अज्ञात चोर उठा ले गया।
क्या कहते है अधिकारी
मामला अज्ञात युवक के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल की जा रही है शीघ्र उक्त घटना को अंजाम देने वाला चोर को पकड़ लिया जाएगा।
राकेश शर्मा थाना प्रभारी बदरवास