घटिया निर्माण: ठेकेदार ने करोड़ों को ठिकाने लगाकर ऐसा किया निर्माण, ऐसे दरारें दे रही है बिल्डिंग- khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियांधाना।
खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र के खनियाधाना में बने शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण में शासन की राशि का जमकर दुरुपयोग किया गया है यह कमीशन खोरी के चक्कर में जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने कमीशन के लालच में घटिया बिल्डिंग निर्माण किया गया है ।प्रदेशभर में लगातार हो रही बड़ी घटनाओं के बाद प्रशासन सख्त नजर नहीं आ रहा है हम बात कर रहे हैं खनियाधाना के शासकीय महाविद्यालय की जो लोक निर्माण के द्वारा बनाए गए कॉलेज की पोल इस बरसात में सामने आ रही है।

जहां भवन की नींव मजबूत हो या ना हो लेकिन भ्रष्टाचार की नींव ज्यादा मजबूत है खनियाधाना में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण भवन भ्रटाचार की भेंट चढ़ गया है। दर्जन भर से अधिक निर्मित शासकीय भवन निर्माण पिछोर इस समय व्यापक भ्रष्टाचार का अखाड़ा बने हुए है में जो निर्माण कार्य कराए गए हैं वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं ।

इसके पीछे कारण है कि जिला मुख्यालय पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा नहीं की । खनियाधाना में लाखों करोड़ों की लागत से निर्मित भवन खनियाधाना थाना भवन निर्माण बमोरकलां थाना भवन निर्माण,नदनवारा स्कूल निर्माण, शासकीय कॉलेज निर्माण पिछोर वायपास, मृदा परीक्षण भवन निर्माण,सुलारकलां स्कूल निर्माण,खनियाधाना कोर्ट निर्माण पीआईयू इंजीनियर ओर ठेकेदार से मिलीभगत के चलते करोड़ों रुपयों की लागत से निर्माणधीन भवन चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट खनियाधाना पीआईयू द्वारा निर्माण इंजीनियर सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की अपराधिक सांठगाठ से भ्रष्टाचार का आखाडा बने हुए है यहां भवन निर्माण इतने घटिया हुए है कि बनने से पहले यह जर्जर होगये है और अपना अस्तित्व खो बैठे इंजीनियर द्वारा फर्जी मूल्यांकन कर संपूर्ण भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है ।