शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र की है जहां सलैया अमोला के बीच दो वाहन की आमने सामने की टक्कर मे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शोबत खान पिता अब्दुल खान उम्र 36 साल निवासी उदयपुरी राजस्थान अपने दो अन्य साथी मुकेश शुखवाल उम्र 50 साल, रामनाथ मीना उम्र 50 साल के साथ छतरपुर से अपने घर उदयपुर अपनी क्रेटा गाडी से जा रहे थे तभी सलैया और अमोला के बीच सामने से रांग साइड से आ रही ब्लैक स्कॉर्पियो ने गाडी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा गाडी सडक से कई मीटर दूर जा गिरी। वहीं दोनो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।