मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना: व्यवसाय हेतु 25 से 50 लाख के लोन के लिए ऐसे करें आवेदन- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की गई है। जिसका क्रियान्वयन जिला व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विनिर्माण इकाई के लिये अधिकतम राशि 50 लाख एवं सेवा, व्यवसाय हेतु अधिकतम 25 लाख का ऋण प्रदाय किया जाएगा।

योजना अंतर्गत आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष, न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से अधिक न हो, वितरित ऋणों के संबंध में 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक, योजनान्तर्गत ऋण गारंटी शुल्क प्रचलित दर पर अधिकतम 7 वर्षों तक देय होगा। 

आवेदन samast.mponline.gov.in की वेवसाइट पर ऑनलाईन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदक अधिक जानकारी के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।