बैराड़। नगर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को लोक शिक्षण संचनालय के निर्देशानुसार कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बैराड़ टीआई सतीश सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य अवधेश सिंह तोमर ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान कर उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवेश तथा उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश की जानकारी दी।
कैरियर मार्गदर्शन मास्टर ट्रेनर्स उदल सिंह यादव ने स्वरोजगार योजनाओं एवं कौशल विकास अंतर्गत चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस मौके पर हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक मुन्ना लाल शर्मा, दिनेश यादव, राकेश राठौर, मनीषा शर्मा, कौशल योगी और अनिल कुमार वर्मा मौजूद रहे।