SHIVPURI NEWS - जमीन कारोबारी को बंधक बनाकर नग्न ​कर बनाई अश्लील वीडियो: हनी ट्रेप का प्रयास

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना में 2 महिला सहित 6 लोगों पर हनीट्रैप का मामला दर्ज किया गया है,उक्त आरोपियों ने दतिया के एक जमीन कारोबारी को डरा धमकाकर नग्न कर उसकी एक महिला के साथ अश्लील फोटो वीडियो शूट कर लिए और लाखों रुपए की डिमांड करने लगे। पैसा नहीं देने पर उक्त वीडियो को वायरल करने और मामला दर्ज कराने की धमकी देने लगे,जमीन व्यापारी पैसा देने का वादा कर किसी तरह से भाग आया और सीधे करैरा थाने पहुंचा और पूरी कहानी बताई। जमीन कारोबारी की फरियाद करैरा पुलिस ने 2 महिला सहित 6 लोगो मामला दर्ज करते हुए 1 महिला सहित 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम पटैरिया पुत्र स्व: बैनी प्रसाद पटैरिया उम्र 50 साल निवासी ग्राम कमरारी थाना जिगना दतिया हाल राजेन्द्र नगर, प्रेमनगर झांसी ने 8 मई को करैरा थाने मे आकर बताया कि वह जमीन का कारोबार करती है,इसी कारण महिला दयावती लोधी ने मुझे एक जमीन को खरीदने की बात कहकर जमीन को दिखवाने के लिए कॉल किया। दयावती ने 7 मई को शाम 5 बजे करैरा थाना सीमा मे आने वाले टीला तिराहा बुलाया था।

व्यापारी का कहना था कि में निर्धारित जगह टीला तिराहा पर पहुंचा अनिल शर्मा और दयावती लोधी मुझे मिले वह जमीन दिखाने के बहाने अनिल अपने गांव टीला में अपने खेत पर ले गया। इस खेत पर एक टपरा नुमा कमरा बना था। इस कमरे में इन दोनो के साथ पहुंचा तो वहां पर एक अन्य महिला बाबी उर्फ अरविंद शर्मा,राजू जोशी दवेन्द्र लोधी पूर्व से ही उपस्थित थे।

इन सभी लोगो ने मुझे डरा धमकाकर मुझे जान से मारने की धमकी देकर मेरे पूरे कपडे उतरवाकर कमरे में पूर्व से मौजूद महिला के साथ मेरे अश्लील फोटो और वीडियो शूट कर लिए। यह सभी मेरे से कहने लगे अगर 2 लाख रुपए नहीं दिए तो यह वीडियो वायरल कर देगें और झूठा मामला भी दर्ज करवा देगे। मैंने इन लोगो से कहा कि अभी मेरे पास नहीं है तुम यह फोटो वीडियो वायरल मत करना मै तुम्हे 24 घंट के अंदर पैसा दे दूंगा। इस प्रकार उक्त घटना स्थल से वहां से बचकर निकला और सीधे करैरा थाने आया हूं।

करैरा पुलिस ने व्यापारी के बयानो के आधार पर आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रमांक 360/25 धारा 308(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। करैरा पुलिस ने इस मामले मे कायमी कर इन आरोपियों की खोजबी शुरू करते हुए मुखबिर द्वारा सूचना पर से अरविंद उर्फ बाँबी पुत्र दामोदर प्रसाद शर्मा उम्र 52 साल निवासी ग्राम टीला, अनिल शर्मा पुत्र शीतल प्रसाद शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम करारखेडा पिछोर, राजू जोशी उर्फ राजकुमार पुत्र दिनेश जोशी उम्र 32 साल निवासी कामाक्षा मंदिर के पीछे करैरा को गिरफ्तार किया गया है। एव तीन आरोपी दयावती लोधी, देवेंद्र लोधी एवं एक अन्य महिला आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी करैरा प्रभारी श्री विनोद छावई उनि अंजली सिहं, सउनि शैलेन्द्र सिहं चौहान, आर० 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर 38 मलखान गुर्जर, आर 262 सतेन्द्र सिहं सिकरवार थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।