चौकीदार ही निकला चोर, गोदाम से जिसे हिफाजत के लिए रखा उसी ने बोरियां चोरी करा दी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के स्टेडियम के समाने स्थिति एक गोदाम से आ रही है। जहां पुलिस जिसे गोदाम में चोरी रोकने के लिए रखा गया वह चौकीदार ही चोर निकला। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गोदाम में रखी मूंगदात और चने की बोरियां चोरी कर ली। इस मामले की शिकायत पीडित व्यापारी ने देहात थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में चौकीदार सहित चार आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी रामसेवक पुत्र जालिमसिंह रावत उम्र 30 साल निवासी बड़ी बामौर ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि वह दलिया फैक्ट्री स्टेडियम के पास का मैनेजर है। वहां से बीते 16 दिसंबर की रात्रि में 6 कट्टै मूंगदाल,3 कट्टे चना चोरी हो गया है।

जिसपर से पुलिस ने वहां पदस्थ स्टाफ से पूछताछ की तो सामने आया कि इसी गोदाम में काम करने वाले आरोपी हरीबाबू बाथम, नरेश यादव, राहुल कुशवाह, संजय कुशवाह ने इस गोदाम में चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।