शिवपुरी की महिला का जयपुर ले जाकर गैंगरेप,मुरैना के जंगल में रोती बिलखती मिली- Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के सिलपरी गांव से आ रही है। जहां बैराड क्षेत्र से गायब एक महिला मुरैना के जंगल में रोती बिलखती मिली है। इस मामले की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे जहां महिला जंगल में बिलखती मिली। परिजन उक्त महिला की सूचना के बाद बैराड पुलिस के साथ जौरा रबाना हो गए है। अब पुलिस महिला ने आने के बाद इस मामले में आगे की कार्यवाही करेंगी।

जानकारी के अनुसार बैराड थाना क्षेत्र के सिलपरी से गायब एक 24 वर्षीय महिला मुरैना के पहाडगढ क्षेत्र में जंगल में मिली है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला 28 अक्टूबर को अपने घर से अचानक गायब हो गई थी। महिला ने अपने बयानों में बताया है कि आरोपी उसे पहले जयपुर ओर फिर पहाड़गढ़ में एक घर में ले गए। जहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया ह।

पीड़ित महिला ने बताया कि उसने 28 अक्टूबर को एक शख्स जिस का नाम पीपी है जिस ने जगह जगह गलत काम किया थां पीपी नाम के शख्स के इशारे पर उसके साथ जयपुर में अन्य लोगो ने भी महिला के साथ गलत काम की वारदात को अंजाम दिया था।

सरोज नाम की महिला ने धमकाया

पीड़ित महिला ने बताया कि पीपी के साथ सरोज नाम की महिला भी साथ थी जिस से मेरे साथ मारपीट की ओर जयपुर में कमरे में बन्धक बना कर रखा उस के बाद मुझे जौरा ले आये लेकिन मौका देखकर आज सुबह में गांव के रोड पर पहुँचकर कुछ राहगीरों से मदत मांगी और उन्हें आपबीती बताई।

अलापुर के रोड़ पर लोगो को रोते बिलखती मिली

आज जौरा नगर के पास अलापुर गांव के मेन रोड पर महिला रोते बिलखाते मिली जिस के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन मौके पर पुलिस दो धण्टे में भी नही पहुची काफी देर के बाद जौरा एसडीओपी को फोन कर सूचना दी उस के बाद मौके पर पुलिस पहुची

पहाड़गढ़ जनपद खेरा गाँव के पीपी अपने साथ ले गया जयपुर

विदित हो कि कि शिवपुरी जिले के बैराड़ थाने की महिला को पहाड़गढ़ जनपद खेरा गाँव के पीपी अपने साथ जयपुर ले गया था महिला को दो महीने तक बंधक बनाकर महिला के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्की गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।

इस महिला का बैराड़ थाने में परिजनों के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत की थी। जिस के बाद से बैराड़ पुलिस जगह जगह इस महिला की खोजबीन कर रहे है लेकिन बैराड़ के थाना प्रभारी को इस महिला की सूचना मिली बैसे ही एक पुलिस टीम गठित कर जौरा थाने के लिये रवाना कर दी है।

इनका कहना है कि
मुझे पीपी अपने साथ ले गया इस के साथ सरोज नाम की महिला भी साथ थी जिस से मेरे साथ मारपीट की ओर जयपुर में कमरे में दो महीने के लगभग बन्धक बना कर रखा।
पीड़ित महिला,निवासी बैराड़ जिला शिवपुरी

इस महिला का बैराड़ थाने में पिता के द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब इस मामले की सूचना मिलते ही हमने टीम को जौरा के लिए रबाना किया है। अब देखना यह है कि इस मामले में जयपुर या जौरा तो कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। उसके बाद महिला के आने पर जो भी वयान देगी उस आधार पर हम मामला दर्ज करेंगे।
सतीश चौहान,थाना प्रभारी बैराड़ जिला शिवपुरी