शिवपुरी। शहर मे पिछले कुछ दिनो से हड़ताल का शहर बने शिवपुरी मे अब एक के बाद एक हडतालें समाप्त होने लगी हैं। इस क्रम मे सबसे पहले बिजली विभाग इसके बाद एक दिन पहले नगर पालिका सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद आज जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मियों ने भी समझाइश के बाद अपनी 4 दिन से जारी हड़ताल खत्म कर दी है और सभी आउटर्सोस सफाईकर्मी काम पर लौट आए हैं। जिसके बाद आज जिला अस्पताल को गंदगी और कचरे से निजात मिली।
आपको बता दें की जिला चिकित्सालय मे कार्य करने वाले सफाईकर्मीयों को पिछले 3 माह से आउटर्सोस कंपनी ने वेतन भुगतान नही किया था। जिसके चलते सभी सफाईकर्मी काम बंद कर हडताल पर चले गए थे। उनकी मांग थी कि पहले पुराने वेतन का भुगतान किया जाए उसके बाद ही काम पर लौटेंगे। कल कंपनी द्धारा दी गई समझाइश के बाद आज सभी काम पर लौट आए हैं।
जब सफाईकर्मियों से इस विषय मे पूछा गया तो उनका कहना है, हमे बोला गया है कि पिछले माह का शेष वेतन आपको सोमवार तक मिल जाएगा इसके साथ ही आगे से वेतन का भुगतान भी समय पर किया जाएगा। इन बातों पर सहमति के बाद हम काम पर लौटे हैं।