शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 हेतु विकासखण्ड नरवर के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पद के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु पंचायतों के समूह (क्लस्टर) स्तर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए है। जबकि नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार श्रीमती रूचि अग्रवाल का कार्य क्षेत्र संपूर्ण जनपद पंचायत होगा।
विकासखण्ड नरवर के संपूर्ण ब्लॉक के पंच एवं सरपंच पद का नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जनपद पंचायत नरवर श्री दिनेश कुशवाह को नियुक्त किया गया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय न्यायालय तहसीलदार कक्ष नरवर रहेगा।
ग्राम पंचायत बरखाड़ी, भीमपुर, कठेंगरा, कोडर, थरखेड़ा, जैतपुर, जुझाई, साबौली, चकरामपुर, नयागांव के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजीव अग्रवाल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय न्यायालय नायब तहसीलदार कक्ष तहसील नरवर रहेगा। ग्राम पंचायत करही, इंदरगढ़, नरौआ, गनियार, छिदरी, कालीपहाड़ी, बेरखेड़ा, रमगढ़ा, रामनगर, नैनागिर के लिए सहायक यंत्री सिंचाई विभाग श्री भंवर सिंह तोमर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
इनका क्लस्टर मुख्यालय पंचायत भवन करही रहेगा। ग्राम पंचायत कैरूआ, पीपलखाड़ी, ख्यावदा, पनानेर, ढिगवास, सिमरिया, देवरीखुर्द, वीलौनी के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी नरवर श्री जे.एस.तोमर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय सामुदायिक भवन निजामपुर रहेगा।
ग्राम पंचायत सुनारी, पपरेडु, भैंसा, दौनी, दिहायला, राजपुर, खड़ीचा, फतेहपुर, सिलरा, रोनीजा, अन्दौरा के लिए सहायक यंत्री सिंचाई विभाग नरवर श्री भागीरथ त्यागी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय पंचायत भवन सुनारी रहेगा। ग्राम पंचायत सीहोर, हथैड़ा, विची, फूलपुर, कैखोदा, कांकर, ठाटी, वहंगवा, धमधैली के लिए सहायक यंत्री मनरेगा नरवर श्री डी.के.शर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इनका क्लस्टर मुख्यालय पंचायत भवन सीहोर रहेगा। ग्राम पंचायत समूहा, दैहरेटाअब्बल, टोरियाकंला, सढ़, ठकुरई, टोरियाखुर्द, चिरली, दावरभाट, खुदावली, तालभेव, झण्डा के लिए सहायक यंत्री सिंचाई विभाग नरवर श्री ओ.पी.जैन को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका क्लस्टर मुख्यालय पंचायत भवन समूहा रहेगा। जबकि नायब तहसीलदार नरवर सुश्री किरण सिंह को रिजर्व रखा गया है।