कोलारस। कोलारस अनुविभागीय अधिकारी ब्रजबिहारी श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर परिषद सीएमओ महेशचंद्र जाटव एवं राजस्व अमले की उपस्थिति में हायर सेकेंड्री स्कूल एबी रोड मानीपुरा की बाउंड्री से लगे हुए अतिक्रमण को हटाने की पहल की। उक्त भूमि पर सडक किनारे कुछ बिल्डिंग मटेरियल के फड़ व चाय, पान की गुमटियां व अस्थाई अतिक्रमण कर लिए गए थे।
जिसको लेकर नगर परिषद सीएमओ द्वारा एक माह पूर्व अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के बाद कुछ अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण हटा लिया था। किंतु कुछ चेतावनी के बाद भी वहां डटे हुए थे। उक्त अतिक्रमणकारियों पर नगर परिषद सीएमओ महेशचंद्र जाटव ने बुधवार को मय दलबल के जेसीबी सहित प्रभावी कार्रवाई की।
सुबह से शाम तक चली कार्रवाई में उक्त अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कर दिया गया। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध देखने को नहीं मिला। अतिक्रमण हटाने के बाद सीएमओ महेशचंद्र जाटव ने आगे भी नगर के सौंद्रर्य को बिगाड रहे और आवागमन में व्यवधान पैदा कर रहे जगतपुर व पुराने पुल स्थित अतिक्रमणों को हटाने के भी संकेत दिए हैं।
इसके साथ ही जगतपुर क्षेत्र में वाहन पार्किंग के लिए अनुविभागीय अधिकारी ब्रजबिहारी श्रीवास्तव के निर्देंशन में व्यवस्थित कार्य करने की बात कही है। यदि उक्त क्षेत्रों में पसरा अतिक्रमण हटाया जाता है तो आए-दिन लगने वाले जामों से लोगों को निजात मिलेगी। साथ ही अतिक्रमण के कारण जो जगह गंदगी में तब्दील हो गई है उन जगहों पर पार्क एवं अन्य छोटे-छोटे खेल मैदान बनाने की योजना नगर परिषद द्वारा तैयार की जा रही है।
