जिला अस्पताल की बिल्डिंग पर मधुमक्खियों ने बनाए छत्ते, यहां पहुंचने वालों को पहुंचा सकती हैं नुकसान- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं आए दिन देखने को मिल जाती है। शहर में इतना बड़ा अस्पताल तो बनवा लिया गया, लेकिन उसके रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। यहां पर छज्जों पर मधुमक्खियों ने छत्ते बना लिए हैं।

वैसे तो अस्पताल पहुंचने वालों की इस पर नजर नहीं पड़ती, लेकिन जिसकी पड़ जाती है उसके मन में डर बैठ जाता है। यदि किसी ने मधुमक्खियाें के छत्ते को छेड़ दिया तो वह मरीजों के साथ अटेंडरों को घायल कर सकती हैं। जिला अस्पताल प्रबंधन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन आमजन को बड़ी परेशानी उठाना पड़ सकती है।