पंचायत चुनाव: बदरवास में 48 में से 43 पंचायतों और पंच के 1086 पदों पर केवल 85 जगह चुनाव- Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। पंचायत चुनावों में नामंकन वापसी के बाद चुनाव चिन्ह उम्मीदवार को वितरित कर दिए गए है आज बदरवास रिटर्निंग अधिकारी द्धारा आज बदरवास जनपद पंचायत के कुल 48 सरपंच पद के लिए चुनाव होना था लेकिन चार सरपंच पर निर्विरोध होने के कारण 44 पद चुनाव होंगे लेकिन वही ग्राम गिंदोरा में एससी वर्ग का मतदाता ना होने के कारण इस ग्राम पंचायत पर चुनाव नही होगा।

तो बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत कुल 43 ग्राम पंचायतों पर 95 सरपंच पद पर उम्मीदवार है जिनके लिए चुनाव 6 जनवरी को होगा बदरवास तहसील कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप भार्गब द्धारा जनपद पंचायत के जनपद सदस्य एव सरपंच सहित पंच पद के लिए उम्मीदबारो को चुनाव चिन्ह वितरित किए गए।

आज कोलारस अनुविभागीय अधिकारी द्धारा आज सभी रिटरिंग अधिकारियों के साथ  समीक्षा की गई और दिशा निर्देश दिए इसके दौरान सभी उम्मीदवारों को बदरवास तहसील प्रांगड़ में निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।

आज बदरवास तहसील कार्यालय में निर्वाचन आयोग द्धारा बनाए गए ऑब्जर्वर अरुण कुमार द्धारा दिए गए दिशा निर्देशों को लेकर बदरवास में कोलारस एसडीएम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में निर्वाचन को लेकर निर्वाचन अधिकारी प्रदीप भार्गब जनपद क्षेत्र एव निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रेमलता पाल के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए।

पंच पद के 690 हुए निर्विरोध बदरवास में त्रिस्तरीय चुनाबो में पंच पद 1086 थे लेकिन इसमें से ओबीसी आरक्षण के चलते 215 पद प्रभावित हुए इस प्रकार 817 कुल शेष बचे थे जिनमें से 95 पंच पद पर कोई नामंकन नही आया एव 690 निर्विरोध हुई और अब इस प्रकार मे मात्र 1086 में से मात्र 86 पदों के लिए चुनाव होंगे उक्त जानकारी निर्वाचन अधिकारी प्रदीप भार्गव के द्धारा दी गई।

इनका कहना हैं
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के साथ होगा निर्वाचन बदरवास जनपद क्षेत्र के अंर्तगत 43 ग्राम पंचायत,86 पंच एवं 17 जनपद सदस्य हेतु 6 जनवरी को चुनाव होगा इसे निष्पक्षता ओर निर्भीकता पूर्णता से कराना हमारा उद्देश्य
ब्रजबिहारी लाल श्रीवास्तव
एसडीएम कोलारस
G-W2F7VGPV5M