बाहुबली सचिवो के कारण रूकी शिवपुरी जिले की 350 सचिवो के ट्रांसफर की लिस्ट: रात तक हो सकते हैं ट्रांसफर- Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार पंचायत चुनाव से पूर्व ही जिले में 3 साल से अधिक एक ही पंचायत पर जमें सचिवो के ट्रांसफर करने हैं। लेकिन जिले में बाहूबली सचिवो के कारण यह ट्रांसफर लिस्ट फसर कर रह गई है। बताया जा रहा है कि कुछ जिला पंचायत सचिवो को ईछानुसार ट्रांसफर नही मिल रहा इस कारण राजनीतिक वीटो से यह लिस्ट आज तक रूकी हुई हैं।

जानकारी की राज्य निर्वाचन आयोग की मांशानुसार मध्यप्रदेश पंचायत राज विभाग ने सभी जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टरोें को आदेशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रोें में जो पंचायत सचिव एक ही जगह 3 साल से अधिक समय से जमें है उन्हें तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दूसरी जगह स्थानांतरित करें। इस आदेश के पालन में सीईओ कार्यालय में एक 350 के लगभग पंचायत सचिवों की सूची विभाग द्धारा बनाई गई है। जिन्हें ट्रांसफर किया जाना है।

परंतु यह लिस्ट लगभग 10 दिन से बनी रखी है परंतु इस पर फाईलन मोहर लगने में देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि कोलारस के बदरवास विकासखण्ड,खतौरा क्षेत्र और कोलारस के बाहूबली सचिवो को ईच्छानुसार पंचायते न मिल पाने के कारण यह लिस्ट रूकी हुई है।

वही एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि जिला पंचायत सीईओ की विदाई समोरह नजदीक हैं वह 30 दिसबंर को रिटायर्ड हो रहे है। वह भी इस सूची से ईच्छा रख रहे हैं इस कारण यह सूची लटक रही हैं। वही पंचायत के सूत्रो का कहना है कि ट्रांसफर लिस्ट अंतिम प्रक्रिया में और जिले के 350 सचिव इस सूची में हैं कभी भी प्रशासन इनके ट्रांसफर कर सकता है।


इनका कहना है।
यह लिस्ट हमारे यहां तैयार हो गई है। हम जल्द ही इस लिस्ट को जारी कर पंचायत सचिवों के ट्रासंफर कर रहे है जो एक ही पंचायत में 3 साल से डटे हुए है।
एचपी वर्मा,सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी।