शिवपुरी। समाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की रुप रेखा तैयार करने के साथ-साथ विप्र बंधुओं की सहभागिता एवं सुझावों के लिये बैठकों का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्मण (सनातन) समाज द्वारा प्रत्येक वार्ड में जाकर किया जा रहा है। वार्डो में आयोजित होने वाली बैठकों में वार्ड अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्य का निर्वाचन कराकर समिति भी गठित की जायेगी हैं । जिसके क्रम में वार्ड नम्बर 08 में ब्राह्मण समाज की बैठक 19 दिसम्बर 2021 रविवार को दोपहर 2 बजे आयोजित होगी ।
अखिल भारतीय ब्राह्मण(सनातन) समाज के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कान्त शर्मा एवं प्रवक्त्ता राजकुमार सडैया ने संयुक्त रुप से वताया कि समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता हर सामाजिक गतिविधि में सुनिक्षित करने तथा ब्राह्मण समाज को संगठित करने के उद्वेष्य से ब्राह्मण समाज द्वारा विप्र बंधुओं की बैठक वार्ड वाय वार्ड आयोजित की जा रही है । वार्डो में आयोजित होने वाली बैठकों में वार्ड अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा ।
बैठक में नवाव साहब रोड मनियर रोड सिटी सेन्टर कॉलोनी एस.पी.निवास के पास वाली कॅलौनी हाथीखाना चंन्द्वाकॉलोनी बजरंग कॉलोनी की हरिजन थाना के ठाकुर बावा के मंदिर पर नवाब साहव रोड षिवपुरी में ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित होगी ।
क्षेत्र के विप्र बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई हैं । अपील करने वालो में प्रमुख रुप से अखिल भारतीय ब्राह्मण(सनातन) समाज के संरक्षक डॉ.ए.एल शर्मा डॉ. एस.के.पुराणिक पं.भानू प्रताप शर्मा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कान्त शर्मा महासचिव राजकुमार सडैया राजेन्द्र पाण्डे सन्तोष शर्मा हरगोविन्द शर्मा कैलाश दुवे शहर अध्यक्ष डॉ. बी.के. शर्मा डॉ. गौपाल दंडौतिया डॉ.जे.पी. बिरथरे गिर्राज चौधरी हरीवल्लव शर्मा आर डी शर्मा रामगोपाल शर्मा रामचरणशर्मा सत्यनारायण पाठक लक्ष्मी नारायण मुदगल प्रदीप शर्मा महेन्द्र शर्मा सुरेश शर्मा लक्ष्मण मास्टर ओ.पी. पाण्डे एस.एन उपाध्याय महावीर मुदगल अरिविन्द सडैया राजू पिपरघार कैलाशनारायण शर्मा प्रेमशंकरषर्मा प्रदीप सुआटौर केशव शर्मा पप्पन दीक्षित भारत गौतम आदि शामिल है ।