एक्सीडेंट में टांग गंवाई, युवक को मिली क्लेम की राशि का बड़ा हिस्सा हड़प लिया - Shivpuri news

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सड़क हादसे में अपनी टांग गंवा बैठे एक आदिवासी युवक को दुर्घटना बीमा क्लेम के रूप में ढ़ाई लाख रूपए का चैक मिला और इस केस में उसकी मदद करने वाले व्यक्ति ने संयुक्त खाता खुलवाकर चैक बनाने के बाद 60 प्रतिशत क्लेम की राशि हड़प ली। इस पर फरियादी मुकेश आदिवासी ने एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

फरियादी मुकेश आदिवासी पुत्र टीकाराम आदिवासी निवासी ग्राम खुटेला का कहना है कि काफी समय पहले हादसे में इलाज के दौरान उसका एक पैर कट गया था। शिवपुरी के एक व्यक्ति ने उसका केस लड़ा और क्लेम के रूप में उसे ढ़ाई लाख रूपए का चैक मिला। उस युवक ने क्लेम की राशि भुनाने के लिए संयुक्त खाता खुलवा लिया और चैक की रकम में से मात्र एक लाख रूपए दिए।

उसमें से भी 25 प्रतिशत कमीशन ले लिया। डेढ़ लाख रूपए आज तक नहीं दिए। कई बार चक्कर काटने के बाद भी जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसने परेशान होकर पुलिस की शरण ली। मुकेश का आरोप है कि संबंधित व्यक्ति उसे किसी केस में फंसाने की धमकी दे रहा है।
G-W2F7VGPV5M