पोहरी। खबर पोहरी क्षेत्र के ममलेश्वर महादेव मंदिर से आ रही है। जहां आज पोहरी क्षेत्र में उस समय शोक की लहर दौड गई जब जानकारी मिली कि ममलेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्रमादास का निधन भोपाल में हो गया है। इस मामले की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री सुरेश राठखेडा,पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती सहित पोहरी क्षेत्र के हजारों लोगों ने शोक व्यक्त किया।
बताया गया है कि पोहरी के ममलेश्वर महादेव मंदिर पर महंत चंद्रमादास महाराज को बीते कुछ दिनों से बुखार था। जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए भोपाल भर्ती कराया गया। जहां लगातार उनके प्लैटसलेट गिरते गए और वह जिदंगी से जंग हार गए। बताया जा रहा है कि उनका निधन डेंगू से हुआ है। यहां बता दे कि डेंगू के डंक ने श्योपुर में नायव तहसीलदार तो शिवपुरी में कई बच्चों को काल में गाल मेें समा दिया है। उसके बाबजूद भी नगर पालिका सहित नगर परिषद करोडों रूपए के बजट को ठिकाने तो लगा रहे है। परंतु मच्छरों से निजात नहीं दिला पा रहे।
