शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां पदस्थ आरक्षक को ही ठगों ने निशाना बनाते हुए उसके खाते से रूपए गायब कर दिए। इस मामले की शिकायत कोतवाली में की। जहां पुलिस ने पीडित आरक्षक की शिकायत पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जयकिशन राणा जो कि कोतवाली में ही आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उनकी बाईफ ने फिल्पकार्ड से बच्ची के लिए कपडे मंगाए। वह कपडे तो उन्होंने बापिस कर दिए परंतु पैसे खाते में नहीं आए। जिसके चलते फिल्पकार्ड पर कप्लेन करने के लिए उन्होंने गूगल पर सर्च करके कॉल किया तो वहां से कुछ देर में कॉल बैक आने की कहा।
उसके बाद जैसे ही कॉल आया तो कॉलर ने कहा कि आपकी आईडी ब्लॉक हो गई है। आपकी आईडी पुन: आॅपन करनी पडेगी और इसी का लालच देकर आरोपी ने पूरी जानकारी हासिल कर ली। उसके बाद आरोपी ने एक के बाद एक 43 हजार रूपए आरक्षक के खाते से गायब कर दिए। इस मामले की शिकायत पुलिस से की। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
