आयोग से निर्देश मिलने के बाद‎ चुनाव तैयारी में जुटा प्रशासन‎, वार्ड 16- 25 तक नाम निर्देशन पत्र डिप्टी‎ कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल लेगी‎

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रदेश शासन और आयोग से मिली ‎दिशा निर्देश के बाद अप पंचायत ‎चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है ‎यही कारण है कि जिला प्रशासन ‎चुनावी तैयारियों में जुट गया है ‎दीपावली त्योहार के बाद इस काम‎ में और तेजी आएगी। खास बात‎ यह है कि जिला निर्वाचन‎ अधिकारी और करैक्टर अक्षय कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत के ‎आम निर्वाचन संपन्न कराने जिला ‎स्तरीय सहायक रिटर्निंग ऑफिसर‎ को नियुक्त कर दिया है।‎

जिला पंचायत सदस्यों के नाम‎ निर्देशन पत्र प्राप्त करने जिला‎ स्तरीय सहायक रिटर्निंग ऑफिसर‎ (जिला पंचायत) और सहयोगी‎ कर्मचारियों को नियुक्त किया गया।‎ नियुक्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर‎ के रूप में डिप्टी कलेक्टर मनोज‎ गरवाल जिला पंचायत सदस्य के‎ वार्ड नम्बर 1 से 15 तक के नाम‎ निर्देशन पत्र न्यायालय कक्ष अपर‎ कलेक्टर में प्राप्त करेंगे। इनके‎ सहयोगी अधिकारियों में सहायक‎ ‎प्राध्यापक प्रदीप भार्गव, सहायक‎ ग्रेड-3 शिवकुमार सोनी, सहायक‎ ग्रेड-3 गौरव कुलश्रेष्ठ, सहायक‎ ग्रेड-3 दखन लाल जाटव, डाटा‎एन्ट्री ऑपरेटर दीपक‎ श्रीवास्तव,भृत्य अशोक कुशवाह‎ रहेंगे।‎