शिवपुरी। पिछड़ा वर्ग पोस्टमैट्रिक छात्रवृति हेतु संचालित मध्यप्रदेश छात्रवृति पोर्टल पुनः खोला गया है। इस पोर्टल पर विद्यार्थी 15 नवंबर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जिन विद्यार्थी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छात्रवृति के आवेदन ऑनलाईन नही भरे है वे विद्यार्थी अपना ऑनलाईन आवेदन नियमनुसार एवं पात्रता अनुसार भरकर तथा लॉक कर आवेदन की प्रति समस्त दस्तावेजों सहित आवश्यक रूप से संबंधित महाविद्यालयों में जमा कर सकते है।
