UPSC में 165वीं रैंक के साथ चयनित होने पर नरेंद्र को गुरुकुल एकेडमी के किया सम्मानित- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज गुरुकुल एकेडमी पर यूपीएससी में 165 भी रैंक के साथ चयनित नरेंद्र का सम्मान किया गया इस अवसर पर पंकज सर और सर्व ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अजय शर्मा द्वारा नरेंद्र का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।

इसके बाद आईपीएस नरेंद्र द्वारा अपने अनुभव को सैकड़ों प्रतियोगियों के सामने रखा और साथ ही बताया कि यूपीएससी की तैयारी किस प्रकार से की जाती है और कौन सी बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है इस अवसर पर उनके पिता श्री रमेश रावत द्वारा भी अपने इस जीवन के सुखद पल को उन्होंने कैसे महसूस किया, के बारे में बताया प्रतियोगी विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न आईपीएस नरेंद्र के सामने रखें और नरेंद्र ने बहुत ही शानदार तरीके से उन प्रश्नों का जवाब दिया और बच्चों को सफलता का मूल मंत्र बताया।