बेटा मां से मिलने गया था, पिता ने किडनैपिंग की रिपोर्ट लिखा दी - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के घटाई गांव के रहने वाले कक्षा 6 के छात्र राज धाकड़ के अपहरण की रिपोर्ट उसके पिता विजय धाकड़ ने 7 अक्टूबर को पोहरी थाने में दर्ज कराई। लेकिन बेटे का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह स्वयं एक हजार किमी दूर जमशेदपुर में अपनी मां से मिलने के लिए पहुंच गया। जब राज धाकड़ ने अपने पिता को फोन पर यह जानकारी दी कि वह मां से मिलने के बाद ट्रेन से वापिस लौट रहा है, तब पिता ने राहत की सांस ली। राज धाकड़ की मां जमशेदपुर में काम करती है और वह अपने पिता के साथ घटाई गांव में रहता है।

फरियादी विजय धाकड़ ने बताया कि उसका पुत्र राज धाकड़ कोचिंग के लिए कहकर घर से निकला और उसके बाद वह वापिस नहीं आया। इस पर उसने पुलिस में बालक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लेकिन दो दिन बाद उसके पुत्र राज धाकड़ का जमशेदपुर से पिता के पास फोन आया और उसने बताया कि वह अपनी मां से मिलने के लिए आ गया था और अब वापिस लौट रहा है। इसके बाद फरियादी ने पोहरी थाने आकर पुत्र के मिलने की जानकारी दी।