टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर अधिक वैक्सीनेशन और डेंगू रोकथाम थीम के साथ रंगारंग कार्यक्रम संपन्न - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वाधान में पर्यटक स्वागत केंद्र छत्री रोड पर देशभक्ति व धार्मिक गीतों पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर डीएटीसीसी के सदस्य एवं मध्यप्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर द्वारा कोविड-19 से बचाव, मास्क एवं दूरी बनाए रखने, अपने आसपास गंदगी न करने और ठहरे हुए पानी को निकालकर मलेरिया, डेंगू से बचाव हेतु उपाय बताएं एवं सभी से अधिक से अधिक संख्या में आसपास के केंद्रों पर जाकर वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह राजावत, जेसीआई अध्यक्ष शशि शर्मा, सचिव किरण उप्पल, वर्षा जैन, ज्योति त्रिवेदी, सीमा शिवहरे, वर्षा जैन, अनु मित्तल, साक्षी बंसल, निशा शर्मा, रेखा कुलश्रेष्ठ, जेसीआई क्वीन अध्यक्ष शोभा पुरोहित, सचिव कंचन शर्मा तथा नटखट सिनेमा डायरेक्टर राजेश झा प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में जेसीआई डायनेमिक व जेसीआई क्वीन द्वारा बच्चो को गिफ्ट व नगद राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश आचार्य व गिरीश मिश्रा ने किया।

विनीत शर्मा ग्रुप रहा प्रथम विजेता

कार्यक्रम में विनीत शर्मा डांस अनलिमिटेड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही गरबा क्वीन द्वितीय व बटरफ्लाई ग्रुप ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा सोलो में अनमोल भार्गव, पार्थ शर्मा, अंश, अंशिका उपाध्याय, दीक्षा, रितिका कुशवाह, तनु फौजदार, विष्णु राठौर, व्याख्या, अंजलि तोमर, तंजील प्रीत कौर गिल, हर्निधान सिंह संधू, दिव्या कुशवाह, आरएनए डांस स्टूडियो सोनल कुलकर्णी, नन्दनी साधना कुशवाह, मनस्वी शर्मा, शुभ्रा, सुमति गर्ग, आराध्या शर्मा सहित कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी। वही मुकेश आचार्य, गिरीश मिश्रा, आदर्श अग्रवाल, नीरज राणावत व हिमांशु राठौर ने शानदार भजनों को गाया। इसके अलावा जेसीआई डायनेमिक की सभी सदस्यों द्वारा शानदार गरबा डांस की प्रस्तुति दी।
G-W2F7VGPV5M