हाईवोल्टेज ड्रामा: डबरा से प्रेमियों के साथ भागकर आई दो बहनें, कोर्ट में शादी करना चाह रही थी, पीछे से भाई आ गए - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिला न्यायालय परिसर से आ रही है कि डबरा की रहने वाली 2 सगी बहने भागकर अपने प्रेमियो के साथ भागकर कोर्ट मैरिज करने आई थी। लेकिन युवतियो के परिजनो को इस बात की भनक लग गई और वह आ धमके न्यायालय पर। और वहां अपने होने वाले जमाईयो की मारपीट कर दी।

बताया जा रहा है परिजनो ने पहले युवतियो को उनके प्रेमियो से छुडाया फिर उसके बाद मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि दोनो युवतिया सगी बहने हैं और अपने प्रेमियो के साथ भागकर शिवपुरी न्यायालय में लव मैरिज करने आई थी,लेकिन परिजनो के आ जाने के कारण उनकी शादी का सपना टूट गया।

घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई और युवतियो को कोतवाली ले आई। बताया गया है कि युवतियो की डबरा थाने में गुमशुदगी दर्ज है। युवतियो ने बताया राहुल रावत व गगन शिवहरे एक प्रायवेट कंपनी में काम करते थे और उनके मकान में किराए से रहने आए थे। इसी दौरान युवकों से प्यार हो गया। इस बात का पता परिजनों को चला तो उन्होंने शादी कराने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसलिए हम दोनों के साथ शादी करने के लिए शिवपुरी आए थे।

इनका कहना है
हमें जानकारी लगी कि कोर्ट रोड पर मारपीट हुई है जिस पर मौके पर पहुंचे। यहां पता चला कि डबरा से दो युवतियां शादी करने के लिए शिवपुरी कोर्ट आई थी लेकिन युवतियों के भाईयों ने उनके प्रेमियों की मारपीट कर दी। युवतियों की डबरा थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है। मामले को लेकर परिजनों व डबरा पुलिस को सूचित कर दिया है।
सुनील खेमरिया टीआई कोतवाली