Shivpuri News- जाती हुई बारिश ने जिले में मचाई तबाही, जिंदा फसलो को जमीन पर लेटाया, अभी भी बारिश की संभावना

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में बरसात का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। मानसून की विदाई के बाद भी केरल में आए तूफान का असर प्रदेश के अन्य भागों की तरह शिवपुरी जिले में भी देखने को मिला। कल दिनभर से आसमान में बादल छाए थे और रात में बरसात शुरू हो गई, जो सुबह 5 बजे तक चली। बरसात होने से खेतों में खड़ी फसलें नष्ट होने की खगार पर पहुंच गईं। बारिश से धान और मूंगफली की फसल को सर्वाधिक नुकसान हुआ है।

किसानों का कहना है कि बरसात से मूंगफली की क्वालिटी मेें भी असर आया है। बारिश के कारण फसल भीग गई है और उसमें कालापन आ गया है। जिससे क्वालिटी कमजोर हो गई है। इससे फसल के दाम में भी अंतर आना स्वभाविक है।

किसानों का कहना है कि प्रकृति के कहर से वह परेशान हैं और उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिल रहा है। समाचार लिखे जाने तक रिमझिम बारिश हो रही थी और मौसम में सुधार के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे।

अभी भी मंडरा रहा है शिवपुरी के बादलो में खतरा

मौसम बिभाग के अनुसार अभी भी शिवपुरी के बादलो में खतरा मंडरा रहा हैं। बताया जा रहा है कि ग्वालियर चंबल संभाग मे यलो अलर्ड जारी हुआ है। अगर अब और बारिश होती हैं तो फसले खत्म हो जाऐगी।