ABVP ने सार्वजनिक स्थानों पर महिला शौचालय व सेनेटरी वेंडिंग मशीन की स्थिति को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के प्रतिनिधि मंडल ने मध्यभारत प्रांत का सर्वे अभियान प्रवर्तिका - "mission towards her dignity" में आई कमियों के सुधार हेतु कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जिसमे प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तंवर ने बताया कि छात्र व राष्ट्रहितों मे सदैव सक्रिय छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विद्यालय / महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर महिला शौचालय सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की स्थिति का सर्वेक्षण को लेकर पूरे मध्य भारत प्रांत द्वारा एक सर्वे अभियान प्रवर्तिका "mission towards her dignity"  यह आभियान 10 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरे प्रांत के साथ-साथ संपूर्ण शिवपुरी जिले भर में अभियान चलाया गया।

अभियान दौरान आई सर्वेक्षण सूचियों के आधार पर हम पाया की शिवपुरी जिले में ऐसी कई सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय पाए ही नही गए जैसे कोलारस बस स्टाप पर एक भी जगह महिला शौचालय की उपलब्धता नही है ऐसे कई और स्थान सामने आए ,एवं हमने सर्वे के दौरान पाया की पूरे जिले में दो महाविद्यालय के अलावा कही भी सेनीटैरी नैपकिन वेंडीग मशीन कही भी उपलब्धता नही मिली,एवं कई स्थानो पर शौचालय है परन्तु बेहद दयनीय स्थिति में, महोदय हम आपके माध्यम से सभी शौचालयों की दुरुस्त करने व कुछ सार्वजनिक स्थानों पर जैसी विधालय, सरकारी कार्यालयों पर सेनीटैरी वेंडिग मशीन की उपलब्धता की मांग करते हैं।

यह सर्वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता एवं छात्राओं ने मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति के आधार पर जानकारी तैयार की है श्रीमान आपको मालूम है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार महिला सुरक्षा को लेकर प्रतिबंध है कई प्रकार की योजना भी संचालित है फंड की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है परंतु हमारे जिले में महिला सुरक्षा को लेकर समुचित इंतजाम नहीं है जैसे कि महाविद्यालय में एवं सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयों की आवश्यकता पड़ती है परंतु जिम्मेदार अफसर इस ओर कोई भी कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है हम आपसे मांग करते हैं कि आगामी 7 दिवस में यह सभी सर्वे सूचियों पर कार्रवाई करने की कृपा करें।

श्रीमान जी से आग्रह है कि यदि समय अवधि में संपूर्ण सर्वे पर कार्रवाई नहीं की गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले भर में उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी। इस ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल में विभाग छात्रा प्रमुख मनशिखा गोयल जिला संयोजक मयंक राठौर,सह संयोजक आदित्य पाठक,नगर मंत्री विवेक धाकड़,जिला सह सोशल मीडिया प्रमुख देवेश धानुक,सौम्या भार्गव,सीमा ओझा रहे।
G-W2F7VGPV5M