पुलिस फोटोग्राफर राहूल को हुआ डेंगू, 6 हजार रह गई प्लेट्स, गुडगांव मेंदाता में भर्ती

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के एफएसएल शाखा में पुलिस फोटोग्राफर पद पर पदस्थ राहुल जाट उम्र 25 वर्ष निवासी मथुरा यूपी तीन दिन की छुट्टी पर अपने घर मथुरा गया था तभी अचानक राहुल का तबियत घर पर बिगड़ गई राहुल को परिजन आगरा के अस्पताल ले गए थे।

पर हालत प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही थी परिजन राहुल को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में ले गए जहाँ लगभग 20 दिन से उपचार जारी है डॉक्टरों के अनुसार राहुल डेंगू नामक बीमारी का शिकार हो गया जिससे उसकी प्लेट्स प्रतिदिन कम हो रही है 6 हजार तक प्लेट्स रह गई थी अभी भी उपचार जारी है बताया गया है की  20 दिन में लगभग परिजनों के 20 लाख रुपए इलाज में अभी तक खर्च हो गए हैं।

जैसे ही राहुल जाट के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी उनके साथ पुलिस विभाग में पदस्थ साथियों ने एक शोशल मीडिया के माध्यम से राहुल की मदद में लिए मुहिम चालू कर दी 24 घँटे में लगभग डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि भी एकत्रित हो गई और आज उनके दो साथी शिवपुरी से गुड़गांव मेदांता हॉस्पिटल एकत्रित हुई राशि को लेकर निकल गए हैंं।

बताया यह भी गया है की जैसे इस खबर की जानकारी शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को लगी तो तत्काल उन्होंने भी सभी पुलिसकर्मियों से राहुल के इलाज के लिए सहयोग राशि देने की अपील कर दी उनकी अपील के बाद सभी पुलिसकर्मी राहुल की मदद के लिए आगे आये और आज डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि एकत्रित भी हुई हैं।

ओर उस राशि को राहुल के दो साथी शिवपुरी से गुड़गांव मेदांता हॉस्पिटल लेकर निकल गए है जो उस राशि को परिजनों को सोपेंगे
फिलहाल राहुल के स्वास्थ में सुधार है पर इलाज अभी लंबा चलेगा जिसके लिए राशि की काफी आवश्यकता हैं। शिवपुरी। जिले के एफएसएल शाखा में पुलिस फोटोग्राफर पद पर पदस्थ राहुल जाट उम्र 25 वर्ष निवासी मथुरा यूपी तीन दिन की छुट्टी पर अपने घर मथुरा गया था तभी अचानक राहुल का तबियत घर पर बिगड़ गई राहुल को परिजन आगरा के अस्पताल ले गए थे।

पर हालत प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही थी परिजन राहुल को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में ले गए जहाँ लगभग 20 दिन से उपचार जारी है डॉक्टरों के अनुसार राहुल डेंगू नामक बीमारी का शिकार हो गया जिससे उसकी प्लेट्स प्रतिदिन कम हो रही है 6 हजार तक प्लेट्स रह गई थी अभी भी उपचार जारी है बताया गया है की  20 दिन में लगभग परिजनों के 20 लाख रुपए इलाज में अभी तक खर्च हो गए हैं।

जैसे ही राहुल जाट के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी उनके साथ पुलिस विभाग में पदस्थ साथियों ने एक शोशल मीडिया के माध्यम से राहुल की मदद में लिए मुहिम चालू कर दी 24 घँटे में लगभग डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि भी एकत्रित हो गई और आज उनके दो साथी शिवपुरी से गुड़गांव मेदांता हॉस्पिटल एकत्रित हुई राशि को लेकर निकल गए हैंं।

बताया यह भी गया है की जैसे इस खबर की जानकारी शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को लगी तो तत्काल उन्होंने भी सभी पुलिसकर्मियों से राहुल के इलाज के लिए सहयोग राशि देने की अपील कर दी उनकी अपील के बाद सभी पुलिसकर्मी राहुल की मदद के लिए आगे आये और आज डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि एकत्रित भी हुई हैं।

ओर उस राशि को राहुल के दो साथी शिवपुरी से गुड़गांव मेदांता हॉस्पिटल लेकर निकल गए है जो उस राशि को परिजनों को सोपेंगे, फिलहाल राहुल के स्वास्थ में सुधार है पर इलाज अभी लंबा चलेगा जिसके लिए राशि की काफी आवश्यकता हैं। 
G-W2F7VGPV5M