कोविड19 टीकाकरण मे अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कोविड टीकाकरण महाअभियान के चतुर्थ चरण में अन्य स्थानों की भांति पिछोर अनुविभाग में भी बड़ी मात्रा में कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए वैक्सीनेशन कराया गया।

इस अभियान में प्रशासन पूरी तरह जुटा रहा जिसमें सोमवार को खनियाधाना में कुल 2152 लोगों तथा पिछोर में 1602 को कोरोना टीका लगवाया। खनियाधाना में प्रथम डोज 240 लोगों ने और दूसरा डोज 1912 लोगों को लगाया तथा पिछोर में प्रथम डोज 148 एवं दूसरा डोज 1454 लोगों को लगाया गया।

वैक्सीनेशन अभियान में पिछोर एसडीएम जेपी गुप्ता ने बाचरौन, नाद, कुटावली, कमालपुर आदि ग्रामों में भ्रमण के दौरान लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया तथा वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया जिसमें ग्राम पंचायत वाचरौन, नाद गजौरा, दुल्हई कूटावली एवं कमालपुर में वैक्सीनेटर वेरीफायर व सचिव तीनों को अनुपस्थित पाया जिस पर कार्रवाई करते हुए जनपद सीईओ तथा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पिछोर खनियाधाना को अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

अभियान में मुस्तैदी से कार्य करते हुए पिछोर सीईओ पुष्पेंद्र व्यास, रामप्रसाद गोरसिया बीईओ, सतीश गुप्ता प्रकाश सूर्यवंशी बीआरसीसी, अभय प्रताप जादौन, मुकेश पटेरिया बीएमओ, संजीव वर्मा, अमोल सिंह परिहार सीडीपीओ, अरविंद तिवारी एवं अमित यादव द्वारा निरीक्षण किया गया।
G-W2F7VGPV5M