SDM के बाबू के शासकीय क्वार्टर से चोरी,दो चोर गिरफ्तार- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के शासकीय आवास फिजीकल रोड से आ रही है। जहां बीते रोज दिन दहाडे दो चोरों ने एसडीएम के बाबू के सूने आबास को निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत दोनों बाबूओं ने फिजीकल थाने में की। जहां पुलिस ने पीडित बाबूओं की शिकायत पर दो आरोपीयों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार दीपक शर्मा और रोहित सिंह चिडार एसडीएम के बाबू के पद पर पदस्थ है। बीते रोज दोनों अपने शासकीय क्वार्टर पर बाहर से ताला लगातार ड्यूटी चले गए थे। तभी चोरों ने उक्त क्वार्टर को निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम देते हुए लैपटॉप,डीएसएलआर कैमरा और अन्य सामान चुरा ले गए।

इस मामले में पुलिस ने बाबू दीपक शर्मा और रोहित सिंह चिडार की शिकायत पर आरोपी चोर करन पुत्र राजाराम शाक्य निवासी काली माता मंदिर के पास के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। बताया जा रहा है उक्त दोनों आरोपी स्मैकची है।