गरीबो के अशियानों का सपना, सपना बनकर रह रहा हैं सीएमओ अजीज खां के कारण, जारी नही कर रहे किस्त - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। प्रधानमंत्री ने हर देशवासी को उसका खुद का घर देने का सपना देखा और जनता को दिखाया। लेकिन उनके इस सपने को लचर प्रशासनिक व्यवस्था पूरा नहीं होने दे रही है। सरकार द्वारा गरीबों लोगों को रहने के लिए पक्के मकान बनाने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि दे रही है, लेकिन नगर परिषद बैराड़ सीएमओ अजीज खां ने आवास योजना की किस्त देने से मना कर दिया है।

इससे 183 परिवारों को तीसरी किस्त नहीं मिल पाई है। यही नहीं 28 लाख रुपये की राशि लौटाने तक का पत्र के माध्यम से उल्लेख कर दिया। लिखित में पत्र जारी करने पर अब संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ग्वालियर ने सीएमओ अजीज खां को नोटिस दिया है।

सीएमओ अजीज खां से तीन दिन में जवाब भी तलब किया। बता दें कि 183 पात्र हितग्राही हैं जिन्हें दो किस्त मिल गई है। तीसरी आखिरी किस्त अभी तक नहीं मिल पाई है, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ग्वालियर के संयुक्त संचालक आरके श्रीवास्तव ने 2 सितंबर को बैराड़ सीएमओ अजीज खां को नोटिस जारी किया था।

संयुक्त संचालक ने सीएमओ अजीज खां के लिए लिखा है कि 26 अगस्त को पत्र भेजा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगर परिषद बैराड़ के लिए तृतीय किस्त की राशि ना भेजने के संबंध में में अनावश्यक रूप से सीधे संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्राचार किया है। इससे पहले भी कई मुद्दों पर आपके द्वारा अनावश्यक रूप से पत्राचार किया जाता रहा है।

आपके 26 जुलाई 2021 के पत्र में उल्लेखित तत्वों के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व से ही शासन द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश तथा नियम निर्धारित किए गए हैं, लेकिन आपके द्वारा नियमों का अवलोकन किए बिना पत्राचार करने से वरिष्ठ कार्यालयों का महत्वपूर्ण समय अनावश्यक रूप से नष्ट किया जा रहा है। अब इस पत्राचार की तिथि बीतने के बाद भी गरीबों को उनका हक नहीं मिला है।