शिवपुरी। पिछले 24 घंटे की सबसे बडी खबर शिवपुरी शहर के विजयपुरम कॉलोनी से आ रही है कि इस कॉलोनी में निवासरत सहकारी बैंक की एक संस्था में कार्यरत सहायक प्रबधंक के घर EOW पुलिस ने सुबह 4 बजे छापा मार कार्रवाही को अंजाम दिया। खबर लिखे जाने तक बैंक कर्मी के घर करोडो की संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि करोडो की संपत्ति के मालिक की कुल वेतन 11 हजार रूपए वेतन है।
जानकारी के अनुसार विजय पुरम कॉलोनी में निवास करने वाले सहकारी बैंक शाखा कोलारस से सबंद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी सस्थां पचावली के सहायक समिति प्रबंधक एमएस भार्गव माधुरी शरण भार्गव के घर आज सुबह तडके 4 बजे EOW पुलिस ने छापामार कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पचावली गांव के मूल निवासी एमएस भार्गव की नौकरी लगभग 15 साल पूर्व पचावली की संस्था में लगी थीं।
आज वर्तमान वेतन की बात करे तो इस संस्था कर्मी की वेतन 11 हजार 900 रूपए के आसपास बताई जा रही हैं। संस्था कर्मी के घर छापे मार कार्यवाही में ईओडब्लू पुलिस को करोडो रूपए की सपत्ति होने की जानकारी मिली हैं। EOW पुलिस के डीएसपी सतीश त्रिवेदी ने मीडिया को बताया कि इनकी नौकरी के सेवाकाल में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी,गोपनीय जांच कराई गई जो सत्य निकली उसके ही आधार पर यह छापामार कार्रवाई की गई हैं। फिलहाल जांच में नगदी और जेवरात मिले हैं कुछ अचल संपत्ति की जानकारी भी मिली हैं,फिलहाल कार्रवाई जारी हैं।
विजय पुरम कॉलोनी में 4 आलीशन मकान,पडौसी के नाम संपत्ति
बताया जा रहा है कि उक्त संस्था कर्मी के विजय पुरम कॉलोनी में ही 4 मकान हैं इन मकानो की किमत ही 4 करोड से अधिक हैं वही एमएस भार्गव के पडौसी के नाम भी बेनामी संमत्ति होने का खुलासा भी इस छापा मार कार्रवाही से हुई हैं फिलहाल छापा मार टीम की जांच जारी हैं,लेकिन 20 करोड से अधिक चल अचल संमत्ति होने का अनुमान हैं।
मठाधाीश से जुडे हैं तार,इस कारण छापामार कार्रवाई
एमएस भार्गव के तार सहकारी बैंक कोलारस में हुए 80 करोड के महाघोटाले के तार एमएस भार्गव से जुडे हैं इस महाघोटाले की जांच में बैंक केशियर राकेश भार्गव ने एमएस भार्गव के बडे भाई कृपाशरण शर्मा के खाते में करोडो रूपए का लेन देन जांच समिति ने पकडा हैं। इस कारण यह छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। खबर लिखे जाने तक ईओडब्लू की कार्रवाई जारी हैं
यह है छापामार कार्रवाही करने वाली टीम
सतीश त्रिवेदी डीएसपी,शैलेन्द्र सिंह,यंशवत गोयल,योगेंद्र दुबे एसआई,एकता दीक्षित एसआई,सहित स्थानीय पुलिस के साथ छापमाार कार्रवाई को अंजाम दिया है।
