बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बदरवास के बस स्टेण्ड से आ रही है। जहां बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान के आगमन के बाद प्रभारी मंत्री का इंतजार करते समय पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व विधायक के समर्थक और वर्तमान विधायक के प्रतिनिधि में जमकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ गय कि एक पक्ष ने विधाकय प्रतिनिधि को जमकर पीट दिया। इस मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस थाना बदरवास में की। जहां मामला राजनैतिक पक्ष से जुडा होने के चलते पुलिस को मसक्कत करनी पडी और लास्ट में जाकर पुलिस ने इस मामले में क्रॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को शिवपुरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम था। उसके बाद प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया का रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम होना था। जिसमें लोग प्रभारी मंत्री का इंतजार कर रहे थे। तभी वहां कोलारस विधायक प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह यादव निवासी ईश्वरी और रामकृष्ण और वीरपाल यादव जो कि मांगरौल के निवासी है में पुरानी रंजिश के चलते विबाद हो गया। यहां विवाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। बताया गया है कि रामकृष्ण वीरपाल पूर्व विधायक महेन्द्र यादव के करीबी है।
चूंकि शिशुपाल व रामकृष्ण के बीच काफी समय से पुराना पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर विवाद चल रहा था। इसी पर से दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और लाठियों से एक दूसरे की जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई है। बताया गया है कि इस दौरान पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव भी पास ही में एक दुकान में बैठे हुए थे। तभी यह बारदात हुई।
बाद में मामला पुलिस के पास पहुंचा, जहां पुलिस ने क्रॉस कायमी करते हुए पहले पक्ष से विजय पुत्र विक्रम सिंह यादव निवासी ईश्वरी की शिकायत पर आरोपी वीरपाल व रामकृष्ण निवासी मांगरोल के खिलाफ मारपीट की धारा व दूसरे पक्ष से रामकृष्ण यादव की शिकायत पर आरोपी शिशुपाल यादव, गुलशन यादव, इंद्रभान व अंकेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों पर केस दर्ज करने के लिए राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में परेशानी का सामना करना पडा।