कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खरई से आ रही है। जहां बीते रोज घर से गायब एक पल्लेदार की लाश खेत में मिली है। बताया गया है उक्त युवक शराब पीने का आदि है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कुंअर परिहार पुत्र मांगीलाल परिहार उम्र 45 साल निवासी खरई अपने घर से सुबह 8 बजे पल्लेदारी की कहकर निकला था। रात्रि में वह बापिस नहीं लौटा। सुबह परिजनों ने जब युवक की तलाश की तो उसकी लाश उसके खेत के पास में मिली। बताया गया है कि उक्त युवक शराब का आदि था। जिसके चलते माना जा रहा है कि अत्याधिक शराब के पीने से उसकी मौत हुई है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।