पोहरी। पोहरी के सालौदा गांव में बंदूक की नोक पर जमीन जोतने आए पांच लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से पुलिस तीन लोगो को गिरफ्तार कर चुकी हैं। जमीन सरकारी हैं या निजी,इसे लेकर पुलिस राजस्व विभाग से जानकारी ले रही है।
दिलीप ओझा उम्र 25 साल पुत्र रामदयाल ओझा निवासी सालौदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार को जमीन जोतने के जिलए कुछ लोगे बंदूक लेकर आए। इनमें भगवान सिंह यादव,वीरू तोमर निवसी तिमानी थाना पोहरी,रक्षपाल तोमर और रामकुमार तोमर निवासी मुरैना,गिर्राज तोमकर निवासी ग्राम सीहोर जिला शिवपुरी शामिल हैं।
जमीन जोतने से रोका तो दिलीप ओझा पर अधिया बंदूक तान दी। पुलिस ने केस दर्ज कर रक्षपाल सिंह तोमर,राजकुमार और गिर्राज तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन सरकारी अथवा निजी हैं इसकी राजस्व रिपोर्ट से ज्ञात होगा।