सेवा सप्ताह: लायन साउथ की अनूठी पहल,अपना घर आश्रम को दान किए 15 पलंग और गद्दे- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। निर्धन, निराश्रित और अपनों से बेखबर रहने वाले प्रभुजी की सेवाओं के लिए संचालित मनियर स्थित अपना घर आश्रम को समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा इन दिनों मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में अनूठी पहल की गई और यहां संस्था की ओर से आगे आकर संस्था सदस्यों ने सेवास्वरूप इस कार्य में योगदान देते हुए 15 बैडों का मय गद्दों के साथ दान किया साथ ही अपना घर आश्रम को संस्था की ओर से एक गैस चूल्हा भी भेंट किया गया।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के अध्यक्ष राकेश जैन (प्रेमस्वीट्स), सचिव हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा डिस्ट्रीक्ट गर्वनर ला.सुनील गोयल के निर्देशन में सेवा सप्ताह 'कल्याणम् मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिन सेवा कार्य करते हुए लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष की ओर से आगे आते हुइ विशेष रूप से 'एबल्ड डे के रूप में सेवा कार्य किया गया।

यहां संस्था की ओर से 'कल्याणम्Ó सेवा सप्ताह के तहत अपना घर पर पहुंचकर लायन्स क्लब साथियों ने कार्यक्रम संयोजक विवेक-श्रीमती बबीता अग्रवाल, मयंक-श्रीमती प्रियंका भार्गव, डॉ.संजय-श्रीमती प्रवेश ऋषिश्वर व पारस-श्रीमती शोभा जैन के संयोजकत्व में यह सेवा गतिविधि की गई जिसमें अपने सेवा कार्य के तहत योगदान देते हुए अपना घर आश्रम निवासित प्रभु जनों की सुविधा के लिए राशि 2700 रूपये से 5 बिस्तर, गद्दे का सेट लायंस क्लब परिवार की तरफ से भेंट किया गया।

जबकि स्वयं आगे आते हुए लायन साउथ अध्यक्ष राकेश-श्रीमती रुचि जैन द्वारा अलग से अपनी से भी 1 सेट भेंट किया, इसके अलावा कार्यक्रम संयोजक विवेक-श्रीमती बबिता अग्रवाल के द्वारा पारिवारिक जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी अपनी ओर से 1 सेट भेट किया गया, जब यह सेवा कार्य श्ुारू हुआ तो इसमें अन्य साथियों ने भी योगदान दिया।

जिसमें लायन सचिव हेमन्त-लीना नागपाल ,लायन गंगाधर-श्रीमती सीमा गोयल के साथ लायन दीपेश-प्रीति अग्रवाल के द्वारा अपनू पूज्य पिता स्व.श्री गोपालदास स्मृति को स्मरण करते हुए एक-एक सेट यहां दान किया गया। साथ ही लायन्स क्लब साउथ के अभिन्न साथी ने भी गुप्तदान के रूप में 5 सेटों का दान यहां किया।

इसके तरह अपना घर आश्रम को यहां लायन्स साउथ के द्वारा एबल्ड डे के अवसर पर 15 सेट भेंट किये गये व प्रभुजियों को ला.मयंक-श्रीमती प्रियंका भार्गव की ओर से भोजन भी कराया गया। सेवा कार्य में संस्था की ओर से एक गैस चूल्हा भी भेंट किया गया। इन सभी सेवाभावियों के प्रति लायन्स साउथ अध्यक्ष राकेश जैन प्रेमस्वीट्स व सचिव हेमंत नागपाल एवं कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

आज होगी पीस पोस्टर प्रतियोगिता

लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह 'कल्याणम्Ó के तहत सप्ताह भर विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सेवा सप्ताह कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र-श्रीमती सुधा गोयल, सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला होंगें। इस दौरान सेवा सप्ताह के तहत अब आज 6 अक्टूबर पीस पोस्टर, 7 अक्टूबर विजिट इन अ विलेज क्लीनलीनेश ड्राईव एवं 8 अक्टूबर क्लब फैलोशिप एण्ड पुलिस पर्सनल फैलिसिटेशन कार्यक्रम होगा।