जनसुनवाई:10 वर्षीय फुटबॉल प्लेयर राहुल बना कलेक्टर, बैठा कलेक्टर की कुर्सी पर- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई से आ रही है कि आज कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह ने जनता की सुनवाई करते हुए अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए 10 वर्षीय एक बच्चे को अपनी कुर्सी पर बिठा दिया ओर उससे उसकी समस्या सुनी। कलेक्टर की कुर्सी पर बालक को बैठा देखकर लोगो को अपनी आंखो पर विश्वास नही हुआ।

मामला यह था कि आज मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर शिवुपरी अक्षय कुमार सिंह जब नागरिकों की समस्याएं सुन रहे थे तभी शिवपुरी शहर के कुछ बच्चे अपने कोच के साथ अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंचे।बच्चे उन्हें अपनी बात कहने में संकोच कर रहे थे तब जिले के संवेदनशील कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बच्चों को अपने कक्ष में बुलाया और उनसे बात की। उन्हीं में से एक बच्चा राहुल कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा और कलेक्टर बन अपनी बात कही। इस दौरान सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान थी और वह बिना डरे अपनी बात कह सके।

शिवपुरी शहर के यह बच्चे फुटबॉल खेलते हैं। बच्चों को खेलने के लिए सही स्थान और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए वह जनसुनवाई में पहुंचे। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इनके प्रतिनिधि से बात कर बच्चों के खेलने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराने और प्रशासन से नियमानुसार हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है और कहा कि इसी प्रकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें। जब यह बच्चे अच्छी तरह शिक्षित होंगे और खेल का सही प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, तब यह प्रतिभाएं आगे जाकर जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगीं, इसलिए इन्हें प्रोत्साहित करें।