कंट्रोल के सेल्समेन ने बेच दिया गरीबों के हक का राशन, फूड इंस्पेक्टर ने FIR कराई - khaniyadhana News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना क्षेत्र के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भडौरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सैल्समेन और उसके सहयोगी पर फूड इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है। फूड इंस्पेक्टर का आरोप है कि जब वह उक्त दुकान पर जांच करने पहुंचे तो वहां उन्हें गंभीर अनियमितताएं मिली। जिसपर से इस मामले में फूड इंस्पेक्टर ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर पीसी चंद्रवंशी ने मायापुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था खोड व्दारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान भडोरा दुकान पर उन्होने निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान यहां गंभीर अनियमितताएं पाई गई। सैल्समैन और उसके साथी द्धारा यहां गरीबों के हक का राशन बैच दिया।

जिस पर से फूड इंस्पेक्टर पीसी चंद्रवंशी ने इस मामले में आरोपी सैल्समैन केरन सिंह लोधी और उसके साथी धर्मेन्द्र चौहान के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
G-W2F7VGPV5M